संजरपुर/आजमगढ़। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के नन्दावं बाजार के मैदान में चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आने वाले थे मगर शाह नहीं आ सके उनकी जगह केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहुंची। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप लोग के दीदार के लिए दीदारगंज आना हुआ। उन्होंने कहा कि विरोधी कह रहे हैं कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री का कोई चेहरा सामने नही है वे सुन लें बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और यहां मौजूद जनता सभी राहुल अखिलेश से ज्यादा योग्य है। मैं वो हूँ जो गाय की जान, देश की शान, गंगा की शान और तिरंगा की शान के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी क्या हर पद छोड़ सकती हूं। हम कुछ भी बोले तो हंगामा खड़ा करते हैं लेकिन कांग्रेस ने आतंकवाद को जन्म दिया। सपा अपनी सरकार में पिछड़े और अल्पसंख्यक जातियों का काम किया है। कहा कि बसपा सरकार ने दलितों अल्पसंख्यक जातियों का काम किया है मगर दोनों की सरकार में दलित व पिछड़े जातियों के गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गए हैं और अपराध स्तर बढ़ गया है। बीजेपी की सरकार बनते ही अपराध एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी करके सबसे अच्छा काम किया है जिससे गरीब और अमीर को एक साथ खड़े हो गए हैं । मायावती बहन तो मिस्टर इंडिया हैं जो पांच साल राज की लेकिन कभी दिखाई नहीं दी , साथ ही नोट बन्दी से मायावती परेशान हो गई । क्योंकि वह नोट की माला पहनी हुई थी जो बेकार हो गई । अखिलेश की नाव डूब रही है इसलिए राहुल से हाथ मिलाया है फिर भी यह नाव डूब कर रहेगी । क्योंकि मुलायम ने अखिलेश के नाव में छेद कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment