.

बुआ मेरी चिंता ना करें अपनी राजनीतिक सुरक्षा की सोचें ,केन्द्र ने जनता को कष्ट दिया है-डिम्पल


आजमगढ़। कन्नौज की सपा सांसद डिम्पल यादव मुबारकपुर में पानी की टंकी के पीछे आयोजित चुनावी जनसभ में कहा कि मैं यहां की बहू हुं, आजमगढ़ प्रथम आगमन पर मुझे मुहं दिखाई के रुप में सपा की आप लोग मजबूत सरकार बनाये। उन्होने कहा मुबारकपुर को विकास की मुख्य धारा से जोडने के साथ-साथ मुबारकपुर को तहसील का दर्जा, मुबारकपुर में 100 बेड़ का अस्पताल, सिकन्दरपुर में टौंस नदी पर पुल का निर्माण, बुनकरों के लिये निर्मित विपणन केन्द्र को हाजी मुहम्मद युनुस बुनकर विपणन केन्द्र की घोषणा की पुष्टि किया। कहा कि भैया को जिताकर मजबूत सरकार बनाने का मौका दें तभी प्रदेश की उन्नतशील तस्वीर बन सकेगी। उन्होने सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछली बार आप लोगों की भूल से यह सीट बसपा के खाते में चली गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया जायेगा। हमारी सरकार ने जो काम किया है उससे शहर से लेकर गांव तक विकास हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एक किलो देशी घी व दूध का पावडर भी दिया जायेगा। उन्होने भा जपा पर प्रहार करते हुये कहा कि आज पीएम रेडियो टीवी पर मन की बात करते हैं। काम की बात नही करते हैं। इस प्रदेश ने उनके ज्यादा से ज्यादा सांसद लोक सभा में भेजा है लेकिन अच्छे दिन वाली सरकार ने गैस सिलेण्डर की कीमत बढ़ाकर 815 रुपया कर दिया। इस भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता को कष्ट देने का ही काम किया है। लोगों को नोट बंदी के दौरान अपना ही पैसा निकालना कठिन हो गया। वडा किया की सपा सरकार में हर गरीब महिला को मुफ्त में कुकर दिया जायेगा। देश में यह प्रदेश विकास की तर्ज पर 22वें नम्बर पर है। विकास करके इसे मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा। एक्सप्रेसवे का उल्लेख करते हुये कहा कि आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेसवे बन गया है। अब लखनऊ से गाजीपुर आजमगढ़ बनवाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से गठबंधन निजी लाभ के लिये नही बल्कि विकास की गति में रुकावट पैदा न हो इस लिये किया गया है। उन्होेंने 100 नम्बर वाहन काले रंग की क्यों है इस पर भी चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश के विकास में किसी की नजर ना लगे इस लिये 100 नम्बर वाहन का रंग काला रखा गया है। यह जनता की सेवा बिना भेदभाव के करती है। जाति धर्म व भाषा के नाम पर किसी प्रकार का भेदभाव समाजवादी पार्टी नही करती। उन्होंने ने बसपा पर निशाना साधते हुये कहा कि बसपा सुप्रीमो प्रदेश में तीन बार राखी बांध चुकी हैं और इस बार भी राखी बांधने के लिये तैयार खड़ी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मजहर अंसारी व संचालन अम्मार अदिबी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से महराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, प्रत्याशी अखिलेश यादव। इसी क्रम में विधान सभा में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि श्मशान और कब्रिस्तान की बात करने वाले लोग समाज में भेदभाव पैदा करना चाहते हैं । समाज में नफरत फैलाने वालों को अभी जान लेना चाहिए कि मन की बात बहुत हो गई अब काम की बात होनी चाहिए। सांसद डिंपल ने कहा की बुआ मेरी सुरक्षा की चिंता ना करें बल्कि अपनी राजनीतिक सुरक्षा की चिंता करें क्योंकि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें हाशिये पर खड़ा करने का मन बना चुकी है। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि महिलाओं को बसों में आधा किराया, कन्या विद्याधन और इंटर तक की मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा। नोटबंदी में जिनकी जान गई उनको दो लाख रुपया दिया गया। स्कूल में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों को 1 किलो घी 1 किलो मिल्क पाउडर फल दिया जाएगा। नोट बंदी से अर्थव्यवस्था का काम बिगड़ा है। बिजलीे पर भेदभाव करने का आरोप लगाने का प्रतिरोध करते हुए सांसद ने कहा कि एक संत है और एक नेता जो कहते हैं बिजली नहीं है । मैं दावा करती हूं की बिजली का तार किसी समय पकडे तो उन्हें पता चल जाएगा उत्तर प्रदेश में बिजली आती है कि नहीं आती। उत्तर प्रदेश के किसानों पर डोरे डाले जा रहे हैं भाजपा की केंद्र सरकार फिर जुमला छोड़ रही है, झूठ बोल रहे हैं जो लोग मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, गुजरात के किसानों को ऋण माफ नहीं कर पाए वह उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करने का दावा कर रहे हैं। यह सरासर झूठ है । उन्होंने बसपा-भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा बसपा की मायावती चौथी बार राखी बांधने के लिए रक्षाबंधन के लिए तैयार खड़ी हैं । हम लोग उन्हें राखी नहीं बांधने देंगे। 400 में मिलने वाला सिलेंडर 800 में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमने हर किसान और नौजवान को स्मार्ट फोन और कंप्यूटर देने का वादा किया है और इसे हम सरकार बनती ही तुरंत मुहैया कराएंगे। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि किसान और नौजवान सीधे सरकार से जुड़े और अपनी समस्याओं का समाधान कराए। जनससभा की अध्यक्षता हवलदार यादव ने किया और संचालन डा०असद इद्रीश ने किया । वहीँ लालगंज विधानसभा में चुनावी जनसभ को संबोधित करते हुए सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि समय मिलते ही बुआ जी भाजपा नेताओं को राखी बांधने पहुंच जाएंगी। उन्होंने केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि जब जीडीपी बढ़ रही है तो गैस सिलेंडर का दाम क्यों बढ़ाया गया। इससे आम जनता प्रभावित होगी तथा मां, बहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा जो लोग कहते हैं कि सड़कें खराब हैं, कानून व्यवस्था का राज नहीं है वह झूठ बोल रहे हैं। सड़कों के लिए निरंतर काम किया जा रहा है तथा अखिलेश की बनवाई सड़क पर जहाज उतर रहा है। कानून व्यवस्था के मामले मे प्रदेश में डायल 100 देश में अपनी तरह का पहला कामयाब प्रोजेक्ट है । उन्होंने सरकार बनने पर सरकारी नौकरी में 33: महिलाओं को आरक्षण दिए जाने तथा दसवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान किए जाने,प्राइमरी स्कूल में बच्चों को प्रति माह एक किलोग्राम घी तथा एक किलो मिल्क पाउडर दिए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने किसानों की समस्या के हल के लिए किसान फंड बनाए जाने का भी आश्वासन दिया। डिंपल यादव ने अपने संबोधन में किसी का नाम तो नहीं लिया किंतु बार.बार उनके निशाने पर प्रधानमंत्री और मायावती ही रहीं। उन्होंने पत्थर वाली बुआ जी और गुजरात वाले नेता जी का जिक्र कई बार कियाा किंतु नाम लेने से परहेज करती रहीं। उन्होंने उह्वान किया कि पुन: सपा की मजबूत सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ लोगों को एक हजार रुपए महीना देने की बात कही।  मुबाकरपुर की प्रसिद्ध  बनारसी साड़ी को बुनकरों ने सांसद डिम्पल को भेंट  किया और उसकी खूबियों के बारे में बारिकी से बताया। इस दौरान उन्होने साड़ी को स्वीकार करते हुए उपस्थित लोगो को हाथ जोÞड़ कर अभीवादन किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment