.

पुलिस अधीक्षक ने बाहर से आये पुलिस कर्मियों के साथ की ब्रीफिंग

आजमगढ़ : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मद्देनजर जनपद आजमगढ़ में दिनांक- 04.03.2017 को मतदान निर्धारित है जिसके अन्र्तगत दस विधान सभा क्षेत्रः-343 अतरौलिया, 344 गोपालपुर, 345 सगडी, 346 मुबारकपुर, 347 आजमगढ़, 348 निजामाबाद, 349 फूलपुर पवई, 350 दीदारगंज, 351 लालगंज तथा 352 मेंहनगर आते है। इस विधान सभा चुनाव में जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर एक ही दिन मतदान होना है। इन 05 विधान सभा की मतगणना भारतीय खाद्य निगम, बेलईसा, थाना-सिधारी, आजमगढ़ एवं 05 विधान सभा की मतगणना कृषि विश्वविद्यालय कोटवा, थाना-रानी की सराय, जनपद-आजमगढ़ में सम्पन्न होगी, उपरोक्त के दृष्टिगत सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, अन्य जनपदों सें प्राप्त पुलिस बल व जनपद पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है।
इसी क्रम में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री आनन्द कुलकर्णी के नेतृत्व में अन्य जनपद से आयेे पुलिस बल को ब्रीफिंग किया गया तथा सर्वप्रथम उनके ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली गयी तथा प्राप्त कमियों को दूर करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने जनपद के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो के बारे में पुलिसकर्मियों को बताया तथा कहा कि सभी पुलिसकर्मी मतदाताओं के साथ नम्रतापूर्वक व्यवहार करेंगे। मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वाालों के प्रति सर्तक दृष्टी रखी जा रही है जनपद पुलिस किसी भी प्रकार की समस्या से निपटनें के लिए पूरी तरह से तैयार है एवं गडबडी पैदा करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए गये।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सत्यपाल (प्रशिक्षणाधीन), श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आजमगढ़ (सीपीएमएफ, पीएसी, नागरिक पुलिस व होमगार्ड के ठहरने की व्यवस्था के नोडल अधिकारी), सहयोगार्थ श्री सुकरम पाल तोमर, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, श्री हफीजुर रहमान, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात (नोडल निर्वाचन अधिकारी) अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सुरेन्द्र वर्मा (प्रभारी चुनाव सेल) इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment