.

छात्र सेना ने बैठक कर सभी से मतदान करने की अपील की

आजमगढ़। आगामी चार मार्च को लोकतंत्र के महापर्व पर सभी से मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए छात्र सेना की बैठक गुरूवार को नगर के मेहता पार्क में आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता शिवम उपाध्याय व प्रशांत श्रीवास्तव ने संचालन किया। छात्रसेना जिलाध्यक्ष अश्वनी राजभर ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत मतदान है। जो हमारा मूल अधिकार हैं यही हमारी ताकत है जिससे स्वच्छ राजनीति का निर्माण हो सके। श्री राजभर ने आगे कहा कि छात्रसेना कार्यकर्ता सभी शिक्षित युवाओं और बुजुर्गो सहित सभी आमजन से अपील करता है कि चार मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है इस दिन हमे वोट देने जरूर जाना है, अगर किसी को प्रत्याशी पसंद नही है तो वे नोटा के जरिये अपने मत का प्रयोग करें और इसका एहसास नेताओं को करायें। उन्होंने यह भी कहा कि जनता स्वच्छ छवि के प्रत्याशी का चुनाव करें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को राजनीति से बाहर किया जा सके। इसके लिए हमे बेहद सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा। अगर हम अच्छे प्रत्याशी का चुनाव नहीं कर पाए तो इसका परिणाम हमें आगामी पांच वर्षो तक भुगतना होगा। श्री राजभर ने कहा कि तटस्थ लोग भी अपनी शंकाए भूल जाये और नोटा या पसंदीदा प्रत्याशी को अपने वोट की कीमत का एहसास कराये।  इस अवसर पर दीपक राजभर, जितेन्द्र गुप्ता, अतुल यादव, अजय आर्या, शशांक श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, पवन मोदनवाल, जितेन्द्र सोनकर, अंकुर कुमार, हिमालय सिंह, बृजमोहन त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राजभर, चन्द्रेश यादव सचिन सिंह आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment