.

छात्र छात्राओं ने निकाली रैली कहा ,पहले हम मतदान करेगे, फिर जाकर जलपान करेगें

बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर बाजार में प्रतिष्ठित विद्यालय माता कौशिल्या देवी इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा मतदान के लिए रैली निकालकर बाजार व गॉव वासियों को जागरूक किया। जागरूक के समय छात्र-छात्राओं के नारों के माध्यम से सभी लोगो से आग्रह किया। रैली को ग्राम प्रधान पति ललई सिंह उर्फ ज्ञानेन्द्र और विद्यालय के प्रबन्धक व प्रतिष्ठित समाजसेवी उमेश सिंह उर्फ बबलू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है। सभी लोग मतदान स्थल पर जाकर अपना मत जरूर दे। इसी क्रम में उमेश सिंह ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान करना अनिवार्यं है और लोगों से अपील किये कि वे लोग मतदान अवश्य करें। रैली में आकाक्षा, अंजली, उजाला,ब्यूटी,अन्तिमा,संजना ने कहा की यह बात सबको बताना है,भय किसी से न खाना है... और मेरे भाई ई बन्धु हमारा है कहना,जरूरी है सबका मतदान करना. तथा नेहा, गुलिश्ता ,पुनम,खुशबू ने नारा दिया की महा पर्व में शामिल होना है। खोना नही अधिकार है। ये गीत प्रस्तुत करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नारे-जागो मतदाता जागो कहकर ,निडर व निर्भीक हो मतदान में शरीक हो,पहले करे मतदान फिर करें जल पान ,बेटी बहुररिया वृद्ध जवान देश हित में करें मतदान ,लोक तंत्र बचाना है। वोट करने जाना है। नारे लगाकर मतदाताओं को खूब जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामजनम मिश्र,रंजना सिंह,रामानन्द यादव,उमांशंकर,अजय,शंकर,सन्तोष ,चन्द्र मोहन ,सुनिल कुमार ,अशोक, प्रतिक्षा ,सुषमा ,प्रमिला वहिद,लक्ष्मी,रोशन आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment