आजमगढ़ : जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को छिटपुट घटनाओें को छोड़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए चुनाव 56.02 फीसद मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं के अलावा बीमार वोटरों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के बूथ संख्या 13 ध्यानीपुर में 5.55 बजे तक हुआ मतदान हुआ। इस प्रकार कुल 116 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में बंद हो गए। अब 11 मार्च को गणना के समय फैसला होगा कि विजय का ताज किसके सिर सजेगा।जिले के 2298 मतदान केंद्रों के 3461 बूथों पर कुल 34,30,736 मतदाताओं में 19,21,917 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के कुल 3,58,762 मतदाताओं में 2,02,701 (56.5 प्रतिशत ), गोपालपुर के कुल 3,35,278 में 2,02,701 (57 प्रतिशत ), सगड़ी के कुल 3,26,643 में 1,79,654(55 प्रतिशत ), मुबारकपुर के कुल 3,16,516 में 1, 96,240 (54 प्रतिशत ) और आजमगढ़ सदर सीट के कुल 3,74,562 में 2, 02,263 (54 प्रतिशत ) मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र निजामाबाद के कुल 3,03,636 में 1,67,000 (5 प्रतिशत ), विधानसभा क्षेत्र फूलपुर-पवई के कुल 3,04,744 में 1,76,752 (58 प्रतिशत ), विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के कुल 3,41,454 में कुल 1,87,800 (55 प्रतिशत ), विधानसभा क्षेत्र लालगंज सुरक्षित के कुल 3,82,929 में 2,09,845 (54.8 प्रतिशत ) और विधानसभा क्षेत्र मेंहनगर सुरक्षित के कुल 3,86,212 में 2, 08,554 (54 प्रतिशत ) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment