.

प्रत्याशियों का भाग्य हुआ इवीएम में कैद, छोटी मोटी झड़प के बीच पड़े 56.2 प्रतिशत वोट


सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान ,शाम पाँच बजे तक चला
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम,छोटी मोती घटनाओं को छोड़ रही शांति  

आजमगढ़। विधानसभा निर्वाचन 2017 के लिए शनिवार को जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 3461 बूथों पर मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। मतदान का कुल प्रतिशत 56.2 रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: सात बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे तक चला । इस दौरान छिट-फुट घटनाओं को छोड़ कहीं कोई बड़ी घटना प्रकाश में नही आई। जिले के निजामाबाद विस क्षेत्र में भाजपा के बिस्तर पर भीड़ इकठ्ठा देख जिलाधिकारी ने लाठी चार्ज कराया जिससे भेद तितर वितर हो गयी। इस घटना सेभाजपा कार्यकर्ताओ में आक्रोश व्याप्त हो गया।वैसे पूरे विस क्षेत्र में मतदान का कार्य शांति पूर्ण ठंग से चला। शहर में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण रहा। कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई व पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी भारी संख्या में पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ जिले का भ्रमण कर पल-पल की जानकारी लेते रहे। सदर व दीदारगंज,मुबाकरपुर क्षेत्र में सपा व बसपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई इसी तरह अतरौलिया व मुबारकपुर में भी सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। सिधारी थाना क्षेत्र के तमौली बूथ पर दलितों के वोट डालने को लेकर सपा व बसपा के कार्यकर्ता सामने आ गये। घटना कि सूचना मिलतें ही जिलाधिकारी व एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लाठी भंज दी जिसमें एक किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गये। प्रशासन द्वारा एहतियाती तौर पर पीएसी के जवानो को वहां तैनात किया गया। निजामाबाद विस क्षेत्र के गढ़हन बुजुर्ग गांव में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान का कार्य लगभग एक घण्टे प्रभावित रहा। इसी तरह अतरौलिया विस क्षेत्र में सपा व बसपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं कों समझा बुझा कर शांत कराया। देर शाम को फूलपुर विधान सभा में पूर्व सांसद रमाकांत यादव धरने पर बैठ गये और क्षेत्रीय विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव पर आरोप लगाया कि वह बूथ पर खड़े थे कि तभी विधायक के भाई आये और फायर करते हुए चले गये। फिलहाल मामले की जांच प्रशासन कर रहा है पूर्व सांसद कोतवाली फूलपुर में विधायक के भाई के खिलाफ तहरीर लिख रहे थे। देर शाम पांच बजे मतदान का कार्य समाप्त होती ही ईवीएम मशीनों को सील कर निर्धारित किये गये स्थानों क्रमश: कृषि बिश्वविद्यालय, मृत्युजंय डेंटल कालेज, आईटीआई कालेज बलरामपुर, दुर्गा जी पीजी चेण्डेश्वर को रवाना कर दिया गया। यहां ईवीएम मशीनों को कमरों में रखा गया है उन्हे सील कर दिया गया तथा सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। मतगणना का कार्य 11 मार्च को शुरू होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment