आज़मगढ़ 04 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निर्भीक, पारदर्शी तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के क्रिटिकल/वनरेबूल बूथों तथा आजमगढ़ विधान सभा में बनाए गये आदर्श मतदान केन्द्रों का भ्रणण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी बूथों पर मतदाताओं को वोट डालने के सम्बन्ध में तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तथा बूथों पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। आदर्श मतदान केन्द्रों पर विकलांग मतदाताओं द्वारा व्हील चेयर के माध्यम से उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आदर्श मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पानी, शौचालय, रैम्प, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, चिकित्सा विभाग द्वारा सहायता के लिए कैम्प भी लगाया गया था। मतदाताओं में अधिक से अधिक वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों पर मतदाताओं के साथ आये हुए छोटे-छोटे बच्चों को टाफी, खिलौने भी वितरित किया गया। जनपद में मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। कही से किसी भी विधान सभा क्षेत्रों में अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नही हुआ। भ्रमण के पूर्व दोनो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होने कन्ट्रोल रूम के प्रभारी/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि कही से किसी भी बूथ पर किसी प्रकार की कमियों की शिकायत प्राप्त हो तो सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को तत्काल अवगत कराते हुए शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । उन्होेेने कहा कि दो-दो घण्टे पर सभी विधान सभाओं के मतदान प्रतिशत को सम्बन्धित स्थानों पर बराबर भेजना सुनिश्चित करें। दोनो अधिकारियों द्वारा मार्डन बूथ डीएवी इण्टर कालेज, बड़ा देव, शिब्ली डिग्री कालेज के अलावा प्राथमिक विद्यालय तमौल, फरीह, संजरपुर, सरायमीर, गंगा प्रसाद इण्टर कालेज जगदीशपुर, आदर्श नगर पंचायत फूलपुर आदि स्थानों पर पड़ने वालें पोलिंग बूथों का भ्रमण किया गया। सभी बूथों पर मतदाताओं द्वारा उल्लास के साथ लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थें।
Blogger Comment
Facebook Comment