डायल 100 यूपी से सम्बन्धित सराहनीय कार्य दो बाइक सवार दुर्घटनागस्त, यूपी 100 ने उपचार करायाः- पीआरवी 1033, थाना-मेंहनगर को समय-12ः49 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-पिलकुआॅ के पास दो मोटरसाईकिल सवार के आपस में टकरा जाने से दोनो बाईक चालक बुरी तरह से घायल हो गये है। इस सूचना पर यूपी 100 कर्मी तत्काल मौके पर पहुचे तथा घायलो को उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया। जमीनी विवाद में मारपीट, यूपी 100 नें पकडकर पहुचाया थानेः- पीआरवी 1028, थाना-निजामाबाद को समय-10ः28 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-उमकापुरा में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मार-पीट हो रही है। इस सूचना पर यूपी 100 कर्मी तत्काल मौके पर पहुचे व मार-पीट कर रहे व्यक्तियों को पकडकर थानास्थानीय पर विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया। शराब के नशे में बैंक में झगडा व बैंक के काम में बाधा उत्पन्न करने वाले को यूपी 100 नें पकडकर पहुचाया थानेः- पीआरवी 1041, थाना-जीयनपुर को समय-16ः10 पर सूचना प्राप्त हुआ कि यूनियन बैंक जीयनपुर में एक व्यक्ति शराब पीकर बैंक कर्मियों से झगडा कर रहा है तथा बैंक के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इस सूचना पर यूपी 100 कर्मी द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर शराबी को पकडकर बैंक कर्मचारियों से लिखित प्रार्थनापत्र लेकर विधिक कार्यवाही हेतु थानास्थानीय पर सुपुर्द किया गया। लडकी से छेडखानी करने वाले को यूपी 100 ने पकडकर पहुचाया थानेः- पीआरवी 1057, थाना-अहरौला को समय-16ः59 बजे सूचना प्राप्त हूयी कि ग्राम-चकवर्मा में एक युवती को एक लडका प्रत्येक दिन छेडखानी व परेशान करता है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचकर छेडखानी व परेशान करने वाले लडके को पकड लिया गया तथा विधिक कार्यवाही हेतु थाना पर सुपुर्द किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment