.

योग मंच के तत्वावधान में विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया

आजमगढ़। एसकेडी इण्टर कालेज बबुरा में योग गुरू स्वामी रामदेव के स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान के तहत योग मंच के तत्वावधान में बुधवार को विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक रविप्रकाश यादव, जयश्री यादव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए , लम्बाई बढ़ाने के लिए ताड़ासन, हलासन, वृक्षासन, सर्वांगासन, पश्चिमोतानासन तथा बौधिक विकास के लिए प्राणायाम में भस्त्रिका, अनुलोम, विलोम, भ्रामरी, उद्गी, प्रणव ध्यान आदि का प्रशिक्षण बच्चो ंको दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक रवि प्रकाश ने बताया कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है और बच्चे जब स्वस्थ होंगे तभी हमारा देश महान बनेगा और बच्चे स्वस्थ तब रहेंगे जब वो योग करेंगे। योग से ही मह महान बनेंगे और हमारे भीतर सदाचार आयेगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर, प्रधानाचार्य केके सरन आदि मौजूद रहे। अन्त में प्रशिक्षकों को अरविन्द सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment