आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में परिषदीय शिक्षकों ने गुरूवार को जिला अध्यक्ष अनीता साइलेस यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दी। संघ की जिला अध्यक्ष अनीता साइलेस यादव ने परिषदीय शिक्षकों के चयन वेतनमान की समस्या के लिए विभाग के भृस्टाचारी अधिकारीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि धन उगाही के चक्कर में मामला उलझता गया जो गम्भीर स्थिति में पहुच चुका है । जिन शिक्षकों ने 5 हजार रूपये की मांग को पूरा किया उन शिक्षको के चयन वेतनमान स्वीकृत किये गये परन्तु अधिकांश शिक्षक इस समस्या से जूझ रहे है । उन्होने कहा कि इस प्रकरण में जिला बेसिक अधिकारी संगठन को गुमराह करने के लिए फर्जी समझौता करते रहे जबकि अधिकांश शिक्षको ंके चयन वेतनमान की पत्रावली विभागीय बाबुओं के पटल पर लम्बित है । उन्होंने एस.सी.संवर्ग के शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने का भी आरोप लगाया है। उन्होने मामलों की किसी सक्षम व इमानदार अधिकारी से जांच कराने की मांग करतें हुए कहा कि जब तक शिक्षको चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं होता तब तक भूख हड़ताल के माध्यम से संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर शिवचन्द यादव,सूबेदार यादव, कमलेश यादव,मनोज त्रिपाठी,वृजभान यादव,दिनेश चन्द पाण्डेय,नन्दलाल यादव,उर्मिला देवी,नियाशा देवी,दुर्गाराय,बबिता यादव,मीरा देवी, देवेन्द्र सिंह,मनोज कुमार,बृजेश यादव,शिवदरश,रामविनय मौर्य अतुल यादव,राम प्रकाश सिंह,दिनेश तिवारी,बबिता राय,इन्दो राय,दयाराम यादव,आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन संगठन मंत्री राकेश मणि त्रिपाठी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment