रानी की सराय/आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के रोवां गांव में होली के दौरान हुए विवाद के चौथे दिन स्थित शांति पूर्ण रही। ऐहतियात के तौर पर पीएसी बल और अन्य थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। एसडीएम और सीओ मौके पर डटे हुए थे । मामले में गुरूवार को दो और लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके है। फिलहाल रोंवा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। रोंवा गांव में होलिकादहन के दिन से शुरू हुए विवाद में ने दूसरे दिन भी काफी तूल पकड लिया था। मामले को सम्भालने में खुद मण्डलायुक्त, डीएम और एसपी को कमान संभालनी पडी थी। मारपीट,ईट पत्थर चलने में कइ्र घायल भी हुए थे। मौके पर कई थानो की फोर्स के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी लगाये गये थे। बुधवार को दिन में जहा नाम मात्र दुकाने खेली थी वही गुरूवार को कई दुकानें खुली । हालाकि गलियो से लगायत सडको पर केवल पुलिस के बूट सुनाई दे रहे है। पीएसी बल और जहानागंज, सरायमीर, तहबरपुर, गम्भीरपुर समेत आधा दर्जन थाना पुलिस और खुद एसडीएम और सीओ निगेहबानी में लगे रहे। बाजार के गली की दुकाने तो बंद रही। स्थित तनाव पूर्ण लेकिन शांत रही। घटना में दर्ज नामजद मुकदमो में दो लोग बुधवार को जेल भेजे गये थें जबकि रात में दो और लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment