आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुआंकला ग्रामसभा अंतर्गत मंदोपुरवा निवासी 65 वर्षीय किसान का शव मंगलवार की सुबह उनके ही चने के खेत में मिला। मृत किसान के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के लहुआंकला ग्रामसभा के मंदोपुरवा के निवासी 65 वर्षीय रविन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामजग खेती बारी का कार्य करते थे। सोमवार की रात वह भोजन करके बाहर अपने घर के बरामदे में सोए थे। मंगलवार की सुबह परिजन उन्हें चारपाई से गायब देख यह सोचे कि शायद शौच के लिए सिवान की ओर गए होंगे। कुछ ही देर बाद गांव के किसी व्यक्ति ने उनका शव उनके ही खेत में पड़ा देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मुकामी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर देवगांव कोतवाल मुनीष चौहान मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा वृद्ध किसान की हत्या की आशंका जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों के अनुसार उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है और मृतक के शरीर पर भी चोट जैसे कोई निशान नहीं देखे गए। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक के दो पुत्र बताए गए हैं। घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र अमरजीत सिंह ने देवगांव कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment