आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के डोडोपुर ग्राम निवासी गीता सिंगघ (42) पत्नी बलभद्र सिह समाजवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थी। सोमवार की शाम वह अपने बीमार नतिनी को दवा दिलाने के लिए निजामाबाद बाजार आई थी। दवा लेकर गीता अपने नतिनी के साथ आटोरिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रही थी। रघुनाथपुर गांव के पास वह आटोरिक्शा से उतर कर वह चालक को किराया दे ही रही थी की तभी उस रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रुप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतका के दो पुत्र व दो पुत्री बताए गए हैं। हादसे में महिला कार्यकर्ता के मौत की जानकारी पाकर सपा से जुड़े तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीँ एक अन्य घटना में कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव के समीप मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार चालक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शहर के गुलामी का पूरा मुहल्ला निवासी मोहम्मद माजिद (22) पुत्र स्व. गुलाम नबी परिवार की आजीविका चलाने के लिए निजी वाहन चलाता था। मंगलवार को दिन में वह बिलरियागंज क्षेत्र के भावापुर गांव निवासी अपने रिश्तेदार के घर बाइक से जा रहा था। नामदारपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में माजिद की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास मिली मोबाइल व गाड़ी के कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त संभव हो सकी। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो बड़े भाई विदेश में रहकर कमाते हैं जबकि छोटा भाई अभी पढ़ाई करता है। इस हादसे में घायल महिला व पुरुष बिलरियागंज क्षेत्र के शेखूपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment