.

पतंजलि योग शिविर : कुंवर सिंह उद्यान में सात दिवसीय स्पेशल शिविर का शुभारम्भ किया गया

आजमगढ़। पतंजलि योग शिविर योग मंच कुंवर सिंह उद्यान में मंगलवार आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव द्वारा सात दिवसीय स्पेशल शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में सभी साधकों को अवगत कराया गया कि जिस साधक साधिकाओं को अपना वेटए पेट का वेट घटाना है वह सभी साधक साधिकाएं नियमित शिविर कुंवर सिंह उद्यान में उपस्थित होकर मोटापा से मुक्ति पाएं इस शिविर में प्रात: 5.30 से 7 बजे तक ओवर वेट के रोगी समय से आकर शिविर का लाभ उठाएं। इस शिविर में जो भी व्यायाम, प्राणायाम व आसन कराए जाते हैं क्रमबद्ध तरीके से ध्यानपूर्वक करने होंगे फिजिकल एक्सरसाइज करने के पहले और बाद में शरीर का वेट लिया जाएगा वेट मशीन सर्विस साधकों के लिए निशुल्क है । उन्होंने वहां पर उपस्थित नए साधक साधिकाओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो साधक साधिका नियमित केवल 7 दिवसीय शिविर में भाग लेंगे उनका दो से तीन केजी वेट घटाया जायेगा। इस अवसर पर सहयोग शिक्षक जयश्री यादव ने बताया कि इस शिविर में सैकड़ों लोग अपनी समस्या को लेकर आते हैं और नियमित योग करने से परिणाम मिलने पर लोगों को योग के लिए प्रमाण के रूप में प्रेरित करते हुए सेवा भाव से देश को स्वस्थ समृद्ध और सुंदर भारत बनाने में एक कदम देश के लिए आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे प्रतिदिन भोजन करना स्नान करना ब्रश करना उठना बैठना सोना. जागना स्वच्छ कपड़े पहनना ठीक उसी प्रकार से योग करना हमारे लिए जरूरी है इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जयदीप त्रिपाठी, डा. दुर्गा प्रसाद अस्थाना, प्रहलाद शोभा, निषाद राज बहादुर , नरसिंह, शुभकरण, अनिल, खुशबू, चंद्रदीप, शोभा सिंह, सुनीता, अनामिका सहित सैकड़ो साधक साधिकाएं उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment