आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई ग्रामसभा अंतर्गत तरछा गांव में बुधवार की सुबह पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहे युवक के शव को देख गांव में हड़कंप मच गया। मायके में रह रही पत्नी से मिलकर एक दिन पूर्व घर लौटे युवक ने बुधवार की सुबह मोबाइल फोन पर पत्नी से विवाद करने के बाद आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के तरछा ग्राम निवासी सनोज (26) पुत्र ईसा राम जीविकोपार्जन के लिए मकान पेंटिंग का काम करता था। बीते वर्ष मई माह में सनोज और उसकी पत्नी अनीता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और नाराज पत्नी अपने 3 वर्षीय पुत्र आर्यन को लेकर मायके चली गई। पेशे से पेंटर सनोज का बड़ा पुत्र 5 वर्षीय अनमोल अपने दादा ईसा व दादी परमी देवी के साथ रहता है। दो दिन पूर्व सनोज पत्नी से मिलने के लिए मऊ जिले के चिरैयाकोट थानांतर्गत सरैया गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। उसने पत्नी से घर चलने के लिए दबाव बनाया लेकिन अनीता ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। पत्नी के व्यवहार से आहत सनोज मंगलवार को घर लौटा और दादा-दादी के पास मौजूद पुत्र अनमोल को पीटने लगा। यह देख जब अनमोल को बचाने उसके दादा-दादी पहुंचे तो सनोज ने अपने माता-पिता पर भी हमला कर दिया। गांव वालों के समझाने-बुझाने पर वह शांत हुआ और रात में भोजन करने के बाद गांव के सिवान में स्थित अपने नलकूप पर सोने चला गया। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सनोज ने मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी से बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद सनोज ने नलकूप के पास स्थित नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह गांव के लोग दैनिक क्रिया के लिए सिवान की ओर गए और पेड़ से लटक रहे शव को देख अवाक रह गए। गांव वालों की सहमति से शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था कि इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव लेकर जा रहे लोगों को रोका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद मृतक की पत्नी अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई मनोज परिवार सहित गोवा रहता है जिसे घटना की सूचना दे दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment