आजमगढ़। परिजनों की डांट से क्षुब्ध व्यवसायी के पुत्र ने बुधवार की सुबह जहर खा लिया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलपांडेय ग्राम निवासी ओमप्रकाश गुप्ता शहर के नगर पालिका तिराहे पर किराने की दुकान करता है। व्यवसायी का 25 वर्षीय पुत्र अंकित पिता के साथ व्यापार में हाथ बंटाता था। दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पिता ने पुत्र अंकित को कड़ी फटकार लगाई थी। इस कारण अंकित परिजनों से क्षुब्ध था। बुधवार की सुबह वह घर से अपनी दुकान आया और दुकान खोलकर उसमें छिपाकर रखी सल्फास की गोलियां निगल ली। हालत गंभीर होने पर वह दुकान छोड़ कर अपने घर पहुंचा। अंकित को तड़पता देख परिजन उसे लेकर आनन-फानन जिला अस्पताल भागे। सल्फास निगलने की जानकारी पाकर चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक मां-बाप की इकलौती संतान बताया गया है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment