.

अहरौला : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी भीमलपट्टी गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार भीमल पट्टी गांव के पांडेय का पूरा निवासी अवनेंद्रबहादुर पांडेय 25 पुत्र विजयबहादुर की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। किसी बात को लेकर पति.पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद नाराज पत्नी अपने मायके चली गई। मायके में रह रही पत्नी को मनाने के लिए अवनेंद्र ने कई प्रयास किया लेकिन वह ससुराल आने से इंकार कर दी। पत्नी 15 दिन पूर्व आइ थी। अवनेंद्र काफी दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। शनिवार की रात अवनेंद्र और उसके परिजनों में किसी बात को लेकर बहस हुई। अवसादग्रस्त अवनेंद्र घर से निकला और गांव के सिवान में स्थित अपने नलकूप में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार की सुबह हुई। होली के दिन हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment