.

अतरौलिया : बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली,एक पकड़ा गया दूसरा फरार

आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत में होली के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब हथियारों से लैस दो बदमाशों ने अतरौलिया बाजार के मुख्य चौक सब्जी मंडी बब्बर चौक पर सभासद पुत्र के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों से फायर कर दिया। यह तो संयोग ही था कि पैर फिसल जाने के कारण सभासद पुत्र विनोद सोनकर गिर पड़े और उनकी जान बाल.बाल बची। जानकारी के अनुसार अतरौलिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार सब्जी मंडी बब्बर चौक पर विनोद सोनकर अपने घर के समीप खड़े होकर होली का आनंद ले रहे थे कि दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और विनोद को लक्ष्य करके गोली चला दी । विनोद सोनकर बदमाशों  को अपने ओर आते देख भागने  लगे इतने में एक बदमाश  उनपर फायर कर दिया मगर संजोग ही था की बिनोद सोनकर भागते  समय फिसल कर गिर पड़े जिससे गोली हवा में ही निकल गयी। अभी बदमाश द्वारा दोबारा प्रयास करते की  गोली की आवाज सुनकर के आसपास के लोग विनोद को बचाने के लिए दौड़ पड़े।  हड़बड़ाहट में बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल ही भागने लगे।  जनता द्वारा उनका पीछा करके एक बदमाश को घेरकर के पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की गई। तथा बाइक को भी  जनता ने अपने गुस्से का शिकार बनाते हुए उस छती ग्रस्त कर दिया। वही दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस ने उसके पास से  फायर किए गए कट्टे व कारतूस के खोखे  को बरामद कर लिया। गोली की घटना से पूरे क्षेत्र में  अफरा.तफरी का माहौल बन गया तथा कानून व्यवस्था को लेकर के तरह.तरह की चर्चा होने लगी।  घटना के कारण  पुरानी रंजिश बताई जा रही है। उधर जनता की मार से घायल बदमाश को पुलिस द्वारा स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे जिला हास्पिटल रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित विनोद सोनकर द्वारा स्थानीय थाने में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment