मुहम्मदपुर/आजमग़ढ़। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर के पास बाइक से जा रहे मां बेटे को बस ने चपेट में ले लिया जिससे दोनो की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और बस को कब्जें में लेकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुन्दवल मुरादाबाद गांव निवासी मृतक महेन्द्र विश्वकर्मा 48 पुत्र राकिशुन मंगलवार को अपनी मां शांति देवी को बाइक से बैठा कर गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव जा रहा था कि जैसें ही मुहम्मदपुर पुलिया के पास पहुचां ही था कि विपरीत दिशा में आ रही बस ने मां बेटे को चपेट में ले लिया जिससें दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने दोनो को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर का फायदा उठाते हुए बस को छोड़कर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने चली आई और जांच में जुट गई। बताया जाता है कि मृतक महेन्द्र के पुत्र अमरजीत की तबीयत खराब थी उसे को देखने के लिए जां रहा था । मृतक के भाई ह्दयनरायन ने बस चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment