आजमगढ़। होली पर्व पर गत वर्षो की भाँती इस साल भी मारवाड़ी धर्मशाला में परम्परागत से अबीर गुलाल उड़ाने ठंडई भांग के चलते रहने के बीच होली मिलन समारोह का हास्य कवि सम्मेलन के साथ उल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अनेक हास्य व्यंग के रचनाकारों ने मौके के अनुकूल कविता पाठ कर लोगों को ठहाका लगाने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं की मांग पर कवियों को एक के बाद दूसरी रचनाएं पढ़नी पड़ी। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व वन मंत्री सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव मुख्य अतिथि रहे। जिन्हें त्योहार के अनुरूप अंग वस्त्रम, लहंगा और उसके उपर लंगोट तथा गले में माला डाली गयी । पूरे कार्यक्रम के दौरान लोग लोट पोट होते रहे। कार्यक्रम के संचालक गीतकार वैभव वर्मा ने मुख्य अतिथि को रिझाते हुए अपने लेख घास उखाड़ना पढ़ते एैसा छौंका लगाया कि लोग मुंह बाए रहे। वर्मा ने बहिन जी द्वारा ईवीएम मशीन पर की गयी शंका पर पाठ करते कहा वे हमेशा किसी न किसी शंका से धिरी रहती हैं। जनपद के जाने माने कवि शिव प्रसाद शर्मा अम्बू ने जहां वीर रस की कविता सुनाकर देश के दुश्मनों को ललकारा। वहीं ताज आजमी, शाहिद वर्की अतुल कुमार मुन्ना आदि ने त्योहार के अनुरूप भाई चारगी से जुड़ी कविताओं का पाठ करते देश में चारा का सन्देश दिया। स्टेज आर्टिस्ट़ राजेश रंजन, राजकुमार आशीर्वाद ने होली गीत से श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार बनवारी जालान ने कवियों की हरकतों पर व्यंग करते लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम तीन धंटे चलता रहा। उस अवसर पर सपा जिलाघ्यक्ष हवलदार यादव, साहित्यकार राम नयन शर्मा, समाजसेवी दीनू जायसवाल, योग प्रशिक्षक देव विजय यादव, गुडडू सिंह, हरिकेश विक्रम्, वास्तव संत प्रसाद अग्रवाल आदि मंच पर मौजूद थे। मारवाड़ी धर्मशाला के पदाधिकारी बलराम तुलस्यान त्रिलोकी जालान, संदीप सर्राफ,आलोक रूंगटा, संजय डालमिया आदि ने आगत जनों का भांग , गुजिया परोसकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अघ्यक्षता सरदार परमजीत सिंह ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment