आजमगढ़। रंगों के त्यौहार होली में इस वर्ष दुगना जोश दिखा लोगों ने उत्साह पूर्वक होली मनायी। मतगणना के तुरन्त बाद आयी होली में राजनैतिक कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। होली की पूर्व संध्या पर नगर के चौक से बजरंग दल त्रिवेणी अखाड़ा द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी जो नगर के कालीनगंज, दलालघाट, पुरानी कोतवाली आदि विभिन्न मार्गाे से बैडबाजे के साथ गुजरा। जिसे देख लोगों ने जनकर सराहना की तथा होलिका दहन के पश्चात सुबह धुरंडी यानी बड़ी होली पर सुबह से ही लोंग रंगबिरंगे पोशाक में निकले और एक दुसरे को रंग गुलाल लगाया। प्रशासन की चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण कहीं बड़ी अप्रिय घटना सामने नहीं आयी । अपराह्न दो बजे तक लोग एक दुसरे को रंग लगाते फाग गाते बच्चे , बूढ़े , नौजवान , स्त्री पुरूष एक दुसरे के घरो पर जाकर अबीर गुलाल माथे पर टीका लगा कर आपसी भाई चारा व सामाजिक सौहार्द की कामना करते रहे। सांयकाल 7 बजे से नगर के सब्जी मंडी मुहल्लें में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में महामूर्ख कवि सम्मेलन का आयोजन गीतकर वैभव वर्मा के संचालन में हुआ। जहां कवियों ने अपनी हास्य व्यंग रचनाओं से लोगों को हंसी से लोट पोट होने के लिए मजबूर कर दिया इस सम्मेलन में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक,विद्वान व कवियों ने शिरकत की। वहीँ होली के अवसर पर जनपद में शहर समेत स्नेक स्थानों पर मटका फोड़ प्रतियोगिताएं का भी आयोजन किया गया। होली में भगवा रंग की भी रही घूम आजमगढ़। इस बार होली के दिन भगवा व केसरिया रंग की भी घूम रही अधिकांश लोग सिर पर केशरिया रंग की टोपी लगाकर रंग खेल रहे थे। कुछ ने तोे केसरिया रंग का चोला ही पहन रखा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चित्र अपने वस्त्रों पर चित्र चिपकाये हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगा रहे थे। उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं मोदी समर्थकों में दुगना उत्साह देखा गया। वैसे आजमगढ़ जनपद की 10विधान सभा सीटों में से 5 पर सपा ने तथा 4 पर बसपा ने और माना एक सीट फूलपुर पवई पर भाजपा ने जीत हासिल की है परन्तु सरकार बनने का उत्साह पूरे जिले में देखा गया। विभिन्न राजनैैैैनिक दलों के विजयी प्रत्याशियों ने जश्न मनाया व परन्तु केशरिया रंग सर्वत्र छाया रहा। इस बार लोगों ने लाल,पीला,गुलाबी,अबीर-गुलाल के साथ केशरिया रंग के अबीर का भी जम कर प्रयोग किया।
Blogger Comment
Facebook Comment