आज़मगढ़ 15 मार्च 2017 -- जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा आयोजित वर्ष 2017 की हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षायें एक साथ 16 मार्च 2017 से प्रारभ्भ होकर 21 अप्रैल 2017 को समाप्त होगी। उन्होने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा प्रातः 07.30 बजे से 10.45 बजे तक तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा सायं 02.00 बजे से 05.15 बजे तकी होगी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2017 के अतिसंवेदनशील (निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु) परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। उन्होनेे समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रत्येक दिवस आवंटित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगें तथा दैनिक रूप से की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट से प्रतिदिन उप जिला मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। इसी प्रकार उपरोक्त परीक्षा को नकलविहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्रों के लिए सेक्टर वार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत स्थित परीक्षा केन्द्रों का सघन भ्रमण करते हुए परीक्षा को सुव्यवस्थित तथा शान्तिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिस परीक्षा केन्द्र पर पेय जल की समस्या हो, वहां पर हैण्ड पम्प की मरम्त कराना सुनिश्चित करें। तथा परीक्षा के दोनों पालियों में प्रत्येक दशा में केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण करते रहे और प्रत्येक दिन निरीक्षण किये गये केन्द्रों की सूची तथा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय चक्रमण करते हुए परीक्षा को सुव्यवस्थित, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक उक्त के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों पर स्वंय व सचल दल का गठन करते हुए आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेगें। तथा दैनिक रूप से की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रतिदिन जोनल मजिस्ट्रेट/जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाय तथा उसका संचालन 24 घण्टे कराना सुनिश्चित करेगें। कन्ट्रोल रूम पर तैनात किए गये अधिकारियों/कर्मचारियों को मोबाइल नम्बर तथा कन्ट्रोल रूम का नम्बर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी तैनात मजिस्ट्रेट/अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि सौपे गये दायित्वों का निष्पादन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा संचालित वर्ष 2017 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेगें, ताकि परीक्षा की सुचित बनी रहें। तथा उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक उपरोक्त सभी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सामग्री एवं वाहनों में ईधन उपलब्ध करायेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment