सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर नगर पंचायत के कुरैश नगर मोहल्ले में गुरूवार की देर शाम पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन ने बूचड़ खाने पर ताला बन्दी कर दिया। जिससे आक्रोशित कुरैसी समाज के लोगों ने शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद दर्जनो महिला, पुरुषो ने पुलिस और नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और कहा की उनके पास 31 मार्च तक बूचड़ खाने का वैध लाइसेंस है पर बिना नोटिस के ताला बंद कर दिया गया। वह भी ताला तो बंद किया गया पर सील नही किया गया। तो दूसरी तरफ बाजार में बिना लाइसेंस के सैकड़ो मीट की दुकानें संचालित हो रही है जिनको नगर पंचायत ने अबतक न तो लाइसेंस ही जारी किया है। लोगों ने शुक्रवार को बूचड़ खाने पर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि 01 अप्रेल 2016 से 31 मार्च 2017 तक नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है। बिना नोटिस दिए बूचड़ खाने पर ताला बन्दी के चलते दर्जनो लोग बेरोजगार हो गए। कइयो के परिवार पर भूखमरी के कगार पर आ खड़े हुए है। दूसरी तरफ दो दिन पूर्व ही लगभग 150 से ऊपर पशु क्रय किये गए थे। अब ताला बन्दी से ये पशु कहा जाय। प्रदर्शन करने वालो में हाजी एनुलहक ,नूर मोहम्द, मोहम्द बसीर ,तुफैल अहमद, नेसार, अबुसाद, कलाम,शहंसा,फकरे आलम, गुलाब ,इमामुद्दीन,रईश आदि ने कहा कि हम सरकार का सहयोग करने को तैयार है पर अबैध बूचड़ खाने पर ही कार्यवाही हो और वैध लाइसेंसियों को वेवजह प्रताड़ित न किया जाय।
Blogger Comment
Facebook Comment