आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र अजमतगढ़ के प्राथमिक पाठशाला बनकटिया में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गिट्टी निगलने से सात वर्षीय छात्रा की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन छात्रा को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। क्षेत्र के बनकटिया ग्राम निवासी शिवकुमार पांडेय की सात वर्षीय पुत्री काजल शुक्रवार की सुबह घर के समीप स्थित प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने गई थी। स्कूल परिसर में ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के लिए गिट्टी रखी गई थी। इसी बीच काजल ने खेलते-खेलते छोटी गिट्टी निगल लिया और उसकी हालत गंभीर हो गई। स्कूल में पढ़ा रहे किसी अध्यापक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
Blogger Comment
Facebook Comment