आजमगढ़ : अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार पांच वाहन चालकों के खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रानी की सराय कस्बा निवासी संदीप पुत्र मंगरू प्रसाद का आरोप है कि गत 16 मार्च को उनके पिता मंगरु किसी कार्यवश बरदह गए थे। सामने से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हे टक्कर मार दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में संदीप ने गुरुवार को मुकामी थाने में तहरीर दी है। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली में तीन सड़क हादसे की रिपोर्ट तीन लोगों के खिलाफ दर्ज की है। क्षेत्र के ठकठउवा के रहने वाले अशोक व उनका साथी आशीष गत 12 मार्च को मोटरसायकिल से क्षेत्र के पैरहा डोमनपुर गए थे। अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में घायल के पिता श्यामजीत ने जौनपुर जनपद के लुगदीपुर नरहर के रहने वाले भोदू पुत्र गुलाब के नाम मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं दुसरी तरफ शेखपुर बछौली ग्राम निवासी प्रभावती पत्नी तिरजू का का आरोप है कि उसकी पुत्री घर आ रही थी कि अचानक बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दिया। इस मामले में उसने राजेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में दीनानाथ राम का आरोप है कि दीदारगंज निवासी सहाबुद्दीन पुत्र फरमान ने उसके पिता को गत एक मार्च को बाइक से टक्कर मार दिए हैं। इस मामले में पीड़ति के पुत्र ने मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी क्रम में बरदह थाना क्षेत्र के जीवली कस्बा निवासी रवींद्र मौर्य ने मुकामी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment