आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा मन्दिर के पास शुक्रवार की सुबह टहलने निकले पांच व्यक्तियों को रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कन्धरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी मृत गोपालजी उपाध्याय 65 पुत्र राजकुमार शुक्रवार की अलसुबह करीब पांच बजे टलहने निकले थे अपने चार साथियों के साथ जैसे ही वह सेहदा मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने पांचो लोगो को चपेट में ले लिया। जिससे गोपालजी की मौके पर मौत हो गई जबकि घायलों में रामसुरत 65 पुत्र फूलचन्द्र, हरिमोहन चौहान 63 पुत्र विषेश्वर और 02 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक गोपालजी विकास भवन के डीआरडीए विभाग में वरिष्ठ बाबू पद से रिटायर हो गये थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment