आजमगढ़ : निशुल्क योग शिविर योग मंच कुंवर सिंह उद्यान में प्रतिदिन की भांति योग प्राणायाम व्यायाम आसन दंड बैठक संपन्न कराने के उपरांत आज आदर्श योग शिक्षक देवविजय यादव के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई शिविर में आए सभी योग साधक व साधिकाओं को बताया गया कि अब स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारे कर्तव्य है की गंदगी को दूर कर के भारत माता की सेवा करें। उन्होंने शिविर में सभी साधकों साधिकाओं के साथ एकजुट खड़े होकर कहां की विकसित देशों में स्वच्छता के प्रति लोग ज्यादा जागरूक रहते हैं लोगों को भी स्वच्छता के प्रति सजग रहकर घरों मोहल्ले गली में साफ सफाई के लिए जागरुक करें . भारत को स्वच्छ रखने के लिए केवल सरकारी संस्थाओं की ही जिम्मेदारी नहीं है साफ सफाई में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए उन्होंने अपने योग शिक्षकों तथा योग साधकों व साधिकाओं को पुनः संकल्प दिलाते हुए कहा कि कम से कम सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता को चरितार्थ करें। शपथ ली गयी की ना गंदगी करूंगा ना किसी को करने दूंगा बल्कि उसे जागरूक कर भारत को स्वच्छ बनाने में योगदान करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम मां भारती को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कार्यक्रम के अंत में सहयोग शिक्षक जय श्री यादव ने कहा कि साफ सफाई पर स्वामी रामदेव जी महाराज के मिशन स्वस्थ भारत समृद्ध भारत मे एक कड़ी स्वच्छता पर भी जागरुक करना है। इस प्रकार स्वच्छ भारत के लिए एक-एक नागरिकों की जिम्मेदारी आवश्यक है हम अपने वतन के सभी साधनो का सामानों का तथा यहां के हवा पानी प्रकाश का उपयोग करते हैं इसलिए हमारी पहली जिम्मेदारी है कि हम इन सब का संज्ञान लेकर प्रकृति को दूषित होने से बचाएं। हमारे द्वारा यह कदम स्वच्छता के लिए हर दिन बढ़ता ही रहे। शिविर में उपस्थित डॉक्टर दुर्गा प्रसाद अस्थाना योग साधक ने कहा जिस प्रकार स्वामी रामदेव जी में स्वस्थ बनाने के लिए पूरे विश्व का संकल्प लिया है तो हम सफाई के लिए क्यों न एक कदम अपने आसपास पड़ोस गांव में और जो जहां भी हैं उसी प्रतिष्ठान में श्रमदान कर स्वछता का सहयोग करें । इस अवसर पर डा. बीके अग्रवाल, वैभव वर्मा, अनिल सिंह, राजबहादुर यादव, जीउत बंधन यादव, रविप्रकाश यादव, शोभा निषाद, प्रहलाद, आशा सिंह, रंजना राय आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment