.

फूलपुर : आर्य समाज ने निकाली रैली,तीन दिवसीव संत्सग शुरू

फूलपुर/आजमगढ़। आर्य समाज फूलपुर का 58 वां तीन दिवसीय वार्षिक सत्संग समारोह शुक्रवार को शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। मातादीन आर्य विद्यालय से निकली शोभा यात्रा में शामिल स्कूली बच्चों ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्शो को अपनाने का संदेश दिया। साथ ही गीतो के माध्यम से वेदो को प्राचीन वैदिक संस्कृति का आधार बताते हुए उसमे ही गई बातो को जीवन में धारण करने की बात कही। शोभा यात्रा का शुभारम्भ  भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने किया। कस्बा स्थित दयानंद बाल मंदिर से निकली शोभा यात्रा के साथ आर्य समाज के प्रधान राजेन्द्र प्रसाद आर्य और स्कूली छात्र और अध्यापक शामिल थे। शोभा  यात्रा शनीचर बाजार, मंगलबाजार, रोडवेज, रिलायंस टावर रोड होते हुए पुन: दयानंद बालमंदिर पहुची। बच्चे दयानंद से सम्बन्धित स्लोगन लेकर चल रहे थे। इस मौके पर रामआशीष बरनवाल, शक्ति ओम आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment