.

होली शांतिपूर्वक सम्पन्न करने को प्रशासन ने सुपर जोनल/ जोनल मजिस्ट्रेट किये तैनात

आज़मगढ़ 02 मार्च 2017 -- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि होली का त्यौहार 13 मार्च को मनाया जायेगा इसके पूर्व 12 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा। होली का त्यौहार हिन्दू समुदाय का एक प्रमुख त्यौहार है। जनपद में अधिकांश आबादी हिन्दू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। होलिका दहन व होली के त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न निपटाने के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलवार व थाना क्षेत्रवार तैनाती की गयी है। सुपर जोनल में  मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, तहसील सदर, प्रेम प्रकाश सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रसाशन तहसील लालगंज व मेंहनगर विरेन्द्र कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को फूलपुर व निजामाबाद, सोभनाथ मिश्र को बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को सगड़ी व बूढ़नपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा अभय कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी सदर को कोतवाली, सिधारी व रानी की सराय, दिवाकर सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय को मुबारपुर, जहानागंज, जैनेन्द्र सिंह उप जिलाधिकारी लालगंज को देवगांव मेहनाजपुर, गजानन्द दूबे तहसीलदार मेहनगर को तरवां, कपिलदेव यादव उप जिलाधिकारी मेंहनगर को मेंहनगर, प्रशान्त कुमार भारती को उप जिलाधिकारी फूलपुर को फूलपुर-पवई, डा0 अशोक कुमार सिंह उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज को सरायमीर, दीदारगंज, अनिल कुमार सिंह उप जिलाधिकारी निजामाबाद को निजामाबाद, तहबरपुर, गम्भीरपुर, रवि रंजन आईएएस उप जिलाधिकारी सगड़ी को जीयनपुर, बिलरियागंज, हीरालाल तहसीलदार सगड़ी को कन्धरापुर, रौनापार, महराजगंज तथा छेदीलाल सिंह उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर को अतरौलिया, अहरौला थाना क्षेत्र का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके साथ ही साथ जोनल मजिस्ट्रेट की सहायता के लिए अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार(न्यायिक), नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक की तैनाती अपने उपखण्ड में मुख्य-मुख्य स्थानों पर करके उनकी सूची 10 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा लेखपाल को अपने मण्डल में  उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करें। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अपने सहायक चकबन्दी अधिकारी की भी तैनाती करेगें। खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तैनाती खण्ड विकास के संवेदनशील स्थल पर करेगें। और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत मंे उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करेगें। तथा जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से पूर्ति निरीक्षकों की डयूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराये। उन्होने सभी अधिकारियों से अपेक्षा किया है कि होली पर्व सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध मंे अपने तैनाती के क्षेत्र की आवश्यकता, परिस्थितियों, संवेदनशीलता, साम्प्रदायिक, जातिगत समस्या को देखते हुए अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि होली के अवकाश के दिनों में कोई अधिकारी/कर्मचारी बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगेे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment