.

खर्चों का विवरण नहीं देने वालों को नोटिस के साथ ही वाहन पास अनुमति वापस ली जाएगी

आज़मगढ़ 02 मार्च 2017 -- नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि विधान सभा लालगंज में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 7 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 1 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा लालगंज में कुल 08 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधान सभा मुबारकपुर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 7 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 04 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा मुबारकपुर में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधान सभा निजामाबाद में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 12 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 03 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा निजामाबाद में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विधान सभा मेंहनगर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 10 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। विधान सभा मेंहनगर में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार विधान सभा सगड़ी में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 14 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय प्रेक्षक से कराया गया। 2 उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रह कर व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही करायें। विधान सभा निजामाबाद में कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इस प्रकार कुल 5 विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले 60 उम्मीदवारांे में 50 उम्मीदवार उपस्थित होकर व्यय रजिस्टर का सत्यापन कराये तथा 10 उम्मीदवारांे द्वारा अपने व्यय रजिस्टर का सत्यापन नही कराया गया। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन खर्च का विवरण न प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों के विरूद्व नोटिस जारी करने हेतु सम्बन्धित विधान सभा में रिटनिंग आफिसर द्वारा नोटिस जारी करने का निर्देश मा0 व्यय प्रेक्षकों द्वारा दिया गया है तथा चुनाव खर्चे का विवरण न प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों  के चुनाव हेतु जारी वाहन, सभा की अनुमति वापस ले जायेगी तथा सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment