सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा में निर्दल प्रत्याशी गोपाल निषाद द्वारा बुधवार को बिना अनुमति के जुलूस निकालकर लंबे काफिले के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। सूचना मिलने पर उड़नदस्ता प्रभारी बृजेश कुमार द्वारा रोका गया जिस पर सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ताओ द्वारा सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। वहीँ गोपाल निषाद ने निर्वाचन आयोग पर अनुमति देने में भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कई बार अनुमति लेने का प्रयास किया नही मिलने पर जुलुस निकाला। बुद्धवार दिन में 2 बजे से 2.50 तक सड़क जाम किया। जाम की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार इंद्रमणी व सगड़ी सीओ सोहराब आलम ने पहुँच कर स्थिति को संभाला और सड़क जाम के साथ जुलुस को बंद करवाया। जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व से 2 तारीख को जुलुस की अनुमति ले रखी थी। इस आचार संघिता के उलंघन की सुचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर महिला पुलिस व 1 बटालियन पीएसी के जवान के साथ जीयनपुर कोतवाल संजय वर्मा ने पुलिस बल के साथ मोर्चे बंदी की साथ ही जीयनपुर थाने में निर्दल प्रत्यासी गोपाल निषाद व उनके सैकड़ो समर्थकों पर आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment