.

.

.

.
.

सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्व के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

आज़मगढ़ 01 मार्च 2017 -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक तथा भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से नेहरूहाल के सभाकक्ष में समस्त सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के सम्बन्ध में  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने समस्त मजिस्ट्रेटों के आईकार्ड गलत छप जाने के कारण उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए एआर कापरेटिव को चेतावनी देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करके मूलभुत सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें यदि किसी बूथ पर किसी भी प्रकार की कमी पायी जाय तो सम्बन्धित आरओ को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएलओ को निर्देशित करें कि फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होेने कहा कि मतदाता पर्ची को लेकर भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो। वोट डालने के लिए मतदाता पर्ची अनिवार्य नही है। चुनाव आयोग द्वारा दिए गये विकल्प में से किसी एक के होने पर भी वोटर मतदान कर सकता है। उन्होने कहा कि मतदाता फोटोयुक्त पर्ची जो बीएलओ द्वारा दी गयी है। वह वोट डालने के लिए अनुमन्य है उसके अलावा विकल्प से भी वोट डाल सकते है। उन्होने 04 मार्च 2017 मतदान के दिन बीएलओ बूथ परिसर में 100 मी0 के परिधि के अन्दर बैठेगे यदि वोटर को कोई परेशानी होती है तो उसे गाइड करेगें। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लेखपाल से बातचीत करके बूथ की व्यवस्था कराना, पेन्टिंग, बूथ का नाम और नम्बर लिखा होना चाहिए। इसके अलावा कुर्सी, मेज आदि की भी व्यवस्था करा लें। जो रूट चार्ट आप लोागों को उपलब्ध कराया गया है उसका सत्यापन अवश्य कर लें। 03 मार्च 2017 को पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थल पर पहुॅच कर विभिन्न पण्डालों से सम्पर्क कर अपने टीम से सम्बन्धित वाहन, स्टेशनरी, इवीएम अन्य आवश्यक चीजें प्राप्त कर लें। उन्होनेे कहा कि जो भी वाहन छोटे या बड़े चुनाव में  प्रयोग किये जायेगे उन वाहनों पर वाहन चालक के नाम व उनके मो0नं0 लिखा होना चाहिए ताकि पोलिंग पार्टी को वाहन को खोजने में परेशानी न हो। उन्होने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वीयू और सीयू प्राप्त करते समय उसको देख ले कि आप के बूथ के नम्बर के अनुसार है कि। उन्होने कहा कि विधान सभा आजमगढ़ में वीवीपैट के माध्यम से मतदान सम्पन्न कराया जायेगा और इन्जिीनियर, मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेगें। वीवीपैट एवं इवीएम के माध्यम मतदान कराया जायेगा। यदि किसी बूथ पर कोई परेशानी आए तो इन्जिीनियर से सम्पर्क कर समस्या को दूर कराये। उन्होने कहा कि वीवीपैट के उपर रोशनी नही पड़नी चाहिए। माॅक पोल के बाद पर्ची निकाल लें। और मशीन को सील करके वोटिंग शुरू कर दें। उन्होने कहा कि मतदान के समाप्ति के बाद निर्धारित स्थल पर इवीएम और वीवीपैट जमा करें। अप्रयुक्त इवीएम और वीवीपैट सिविल लाइन स्थित नवीन कलेक्ट्रेट भवन में  निर्धारित स्थल पर जमा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेन्द्र वर्मा ने बताया कि बूथों पर चार किस्म के पोस्टर लगाये जायेगे जिसमें आप कैमरा एवं वेबकास्टिंग के नजर में है, बूथ पर क्या करे या क्या न करें तथा आयोग द्वारा निर्धारित विकल्प से सम्बन्धित पोस्टर लगाये जायेगें। उन्होने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि ये पोस्टर ऐसे जगह पर लगाये जाये कि मतदाता उसको आसानी से पढ़ सकें। उन्होने कहा कि मतदान के दिन किसी से उलझने की जरूरत नही है। शालीनता से रह कर मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना है। इस अवसर पर डीडीसी/स्वीप प्रभारी ऋतु सुहास, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, एसओसी सोमनाथ मिश्र तथा सभी सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment