.

.

.

.
.

डॉ अनूप ने महिला की रीढ़ की हड्डी से तीन बड़े ट्यूमर निकाल किया कमाल

 

आजमगढ़ : चिकित्सीय जगत में कभी कभार कुछ अजीबोगरीब मामले नये नये रूपों में प्रकट होकर मानवीय कौशल की परीक्षा लेती है।  ऐसा ही कुछ हुआ गुड्डी पत्नी राजेश के साथ जो ग्राम रामनाथ जिला देवरिया की निवासी हैं। गुड्डी एन एफ 2 (न्यूरो फिब्रोसिस ) नामक बीमारी से पीड़ित है जिसमें मरीज के सिर एवं रीढ़ की हड्डी के अंदर तमाम ट्यूमर बन जाते हैं। 4 वर्ष पूर्व गुड्डी के दोनों हाथ एवं पैर जब लकवा ग्रस्त होने लगे और वो बिस्तर पर पहुँच गयी साथ ही देवरिया के डॉक्टरों ने उसे जवाब भी दे दिया था और उसके जीवन पर संकट उत्पन हो गया था। तब किसी से सुन कर वो पहली बार डॉ. अनूप कुमार सिंह से लाइफ लाइन हॉस्पिटल में मिली। तमाम जांचो के दौरान उसके शरीर में फैली इस गंभीर बीमारी का पता चला था और उसी समय उसके गर्दन की हड्डी के अंदर मौजूद एक बड़े से ट्यूमर का आपरेशन डॉ. अनूप द्वारा करने के उपरांत उसके हाथों एवं पैरों का लकवा ठीक हो गया था। 4 वर्षों के बाद पिछले बीस दिनों से गुड्डी कमर में भीषण दर्द होने के कारण पुनः लाइफ लाइन हॉस्पिटल दिखाने आयी। इस बार फिर से उसकी कमर की रीढ़ की हड्डी के अंदर तीन बड़े ट्यूमर का पता चला। जिसके कारण उसे चलने फिरने में भी काफी तकलीफ हो रही थी। रिस्क उठाते हुए डॉ अनूप ने एकबार फिर उसका जटिल आपरेशन करने का निर्णय लिया। यहाँ पर यह खतरा था की ज़रा सी चूक से गुड्डी के शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता। वैसे इस अजीब बिमारी के चलते गुड्डी के दिमाग में भी 02 ट्यूमर हैं पर अभी उनसे उसे कोई दिक्कत  नहीं हैं।  सारी बातों को ध्यान में रखते हुए  दिनांक 26/02/2017 को डॉ अनूप कुमार सिंह और उनकी टीम ने पांच घंटे चले आपरेशन के दौरान गुड्डी की रीढ़ की हड्डी का जटिल आपरेशन कर तीनो ट्यूमरों को एक साथ निकल दिया। इस सफल आपरेशन के बाद गुड्डी अब पूरी तरह स्वस्थ है। उसे इतने बड़े आपरेशन के बावजूद किसी भी तरह का शारीरिक विकार नहीं हुआ और वो अब एक सामान्य व्यक्ति की तरह सभी कार्य करने में सक्षम हो गयी है। डॉ अनूप ने बताया की यह बिमारी एक लाख में केवल एक व्यक्ति के औसत में पायी जाती है। और इसमें व्यक्ति को जीवन्त पर्यन्त ऐसे ट्यूमर होते रहते हैं , उन्होंने बताया की अपनी तरह का यह पूर्वांचल क्षेत्र में यह पहला आपरेशन है। उन्होंने बताया की क्योंकि गुड्डी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं थी इस लिए न्यूनतम खर्च पर इस गम्भीर बीमारी का इलाज किया गया है। इस मौके पर मरीज गुड्डी भी मीडिया के सामने आयी और उसने डॉक्टर साहब की जमकर प्रशंसा किया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment