आजमगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तुफानी दौरे के बाद 2 मार्च को उनकी पत्नी और समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक सांसद डिम्पल यादव एवं पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह जनपद में चुनावी सभा करेंगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के अनुसार सांसद डिम्पल यादव मंदुरी हवाईपट्टी पर 11.10 पर पहुंचेगी। पहली चुनावी सभा 11.50 बजे लालगंज बाजार के रामजानकी मैदान में आयोजित की गई है। दूसरी चुनावी सभा 1 बजे मुबारकपुर वि0स0क्षेत्र के कस्बा मुबारकपुर स्थित पानी की टंकी के पीछे आहूत की गई है। सांसद डिम्पल यादव सगड़ी क्षेत्र के बैल बाजार जीयनपुर में सभा भी करेंगी । 3.15 बजे पर सांसद डिम्पल यादव लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment