आजमगढ़। अहरौला थानां क्षेत्र के झगड़ा पाकड़ अतरौलिया रोड पर बीते मंगलवार की रात झगड़ा पाकड़ से खजुरी की तरफ साईकिल से लौट रहे 30 वर्षीय युवक राकेश पुत्र मंगरु बनवासी निवासी मंगूरगढ़ थाना अतरौलिया को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर चली गयी जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी लाश सड़क पर ही रात भर पड़ी रही । सुबह उसकी शिनाख्त उसके कपड़े और साइकल से हो पाई। पुलिस ने शव को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि राकेश एक हफ्ता पहले खजुरी बाजार में अपने साढु बलिहारी पुत्र छटंकी के घर मांगलिक कार्यक्रम के लिए आया था बीते मंगलवार की रात गांव झगड़ा पाकड़ मैं एक घर आई बारात को देखने के लिए गया था ,वही से साईकिल से रात लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, उसके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं इसकी पत्नी नारमती व माता दर्शनवा देवी का रो रो कर बुरा हाल था। तंगी के हाल से जी रहा राकेश का परिवार अब और बुरी स्थिति में आ गया क्योंकि राकेश ही ऐसा था कि किसी तरह पत्ते तोड़-तोड़कर पत्तल बनाकर बेच कर उसी से और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था ।
Blogger Comment
Facebook Comment