मार्टीनगंज/ठेकमा/आजमगढ़। दीदारगंज विधानसभा के केवी इन्टर कालेज मार्टीनगंज के प्रांगण मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री व सूचना प्रसारण मन्त्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आपके सहयोग से उत्तर प्रदेश मे भाजपा -भासपा गठबंधन की सरकार बनी तो विकास की गंगा बहेगी । सरकार बनते ही किसानो का सभी कर्ज माफ कर दिया जायेगा। किसानो को बिना ब्याज के कर्ज दिया जायेगा। बेटियो को बिना फीस उच्च शिक्षा साथ ही बेटी के पैदा होने पर उसके खाते मे 50 हजार रुपए जमा कर दिया जायेगा जिससे शादी के लिए दो लाख रूपए मिल जायेगा। उन्होनें कहा कि केन्द्र मे भाजपा सरकार बनने के बाद 22 करोड़ लोगो का खाता खोल कर इतिहास बना हुआ है। मात्र 12 रुपए जमा करने पर किसानो का दो लाख रुपए का बीमा हमारी केंद्र की सरकार ने दिया है । देश व सीमा पर शहीद जवानो का उपहास करने वालो को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बता दिया कि हमारे सैनिको मे कितना दम है । उन्होने कहा उत्तर प्रदेश मे भाजपा गठबंधन की मजबूत सरकार बनाये। हम वायदा करते है कि आजमगढ के विकास मे पीछे नही रहेगे ।
Blogger Comment
Facebook Comment