.

देवगांव : बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिए

लालगंज: आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे के बाईपास मार्ग पर गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश देवगांव की ओर भाग निकले। पुलिस की घेरेबंदी के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
क्षेत्र के नारायणपुर नेवादा ग्राम निवासी वसीम अहमद पुत्र बदरे आलम खान की देवगांव कस्बे में दोपहिया वाहन की एजेंसी है। इन दिनों वह अपने पैतृक गांव में भवन का निर्माण करा रहे हैं। इसी सिलसिले में वह गुरुवार की दोपहर लालगंज कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से पांच लाख रुपये निकाले। रुपयों को वह अपने लग्जरी कार में रखकर बाईपास मार्ग होते हुए घर जा रहे थे। बाईपास पर स्थित धर्मकांटे के समीप दोपहर करीब 3.30 बजे पीछे से आए पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें असलहे के बल पर रोक लिया। भयवश वसीम अहमद बदमाशों का प्रतिरोध नहीं कर सके और बदमाश कार में रखी नकदी लूटकर देवगांव की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस के 100 नंबर डायल पर दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। बदमाशों की घेरेबंदी भी की गई लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। लूटी गई रकम के बाबत पूछे जाने पर बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह  ने पीड़ित को बैंक से रकम निकालने की बात कही। साथ ही बताया कि बीते 13 मार्च से बैंक में जमा रकम निकालने की सीमा समाप्त कर दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पीड़ित ने देवगांव कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment