.

बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया


आजमगढ़। बीएसएनएल आजमगढ़ के सी-डॉट दूरभाष केन्द्र परिसर में केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरूवार को भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के सातवे वेतन आयोग की सिफ़ारिश में अल्पमात्र वेतन वृद्धि को लेकर भोजनावकाश के दौरान सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों का वेतन उनके अनुकूल न लागू करने को लेकर रोष जताते हुए विभागीय केन्द्रीय नेतृत्व का समर्थन करते हुए प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की।      धरना को संबोधित करते हुए बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्रो में पिछले वेतन आयोग के रिपोर्ट की अपेक्षा आज मंहगाई में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके कारण सातवें वेतन आयोग द्वारा वेतन में वृद्धि करनी चाहिए जिससे कर्मचारी अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सके और ऐसी दशा में हम बीएसएनएल कर्मचारी केन्द्रीय नेतृत्व के साथ है। प्रदर्शन में संगठन के पदाधिकारी एनएफटीई. के जिला सचिव हरि दरश राय बी. एस. एन. एल. मजदूर संघ के जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह एवं हरिश चन्द्र गिरि, गुलाब चन्द्र राय, राजा राम प्रजापति, पंचानन्द राय, जितेन्द्र गोस्वामी, प्रतिमा सिंह, एसपी सिंह, सुनील चौहान, एस. पी. चौहान, सुदामा पाल, अशोक तिवारी, इन्दूमती सिंह, मंजू राय, चन्द्रसेन सिंह, निर्भय नारायण सिंह, अवनीश सिंह जिला सचिव एस. एन. ई. ए., एस. पी. पाण्डेय, आर. के यादव, महेश कुमार, नन्दलाल यादव, मुन्नी लाल यादव, राजदेव राम, अशोक यादव, दशरथ राम, यशवन्त सोनकर, जे. पी. यादव, पुन्नु लाल श्रीवास्तव, बसन्त मिश्रा, मिठाई लाल, शिव प्रसाद, बी. आर. सोनकर, मदन मोहन यादव, आर. पी. सोनकर, रफीक आलम, अमरजीत यादव, राम आशीष, सुदर्शन चौहान, सुबास श्रीवास्तव, तौफीक आलम, लाल बहादुर, रमाकान्त यादव, नरेन्द्र प्रजापति, मुर्तुजा अली, परमेंश्वर शाह, सतई राम, किसमती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment