आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तेपुर गांव में गुरुवार की सुबह मानसिक रोग से ग्रसित 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने आम के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छित्तेपुर ग्राम निवासी एखलाक अहमद पुत्र मतीउद्दीन की मानसिक हालत लगभग डेढ़ वर्ष से खराब चल रही थी। परिजन उसका उपचार करा रहे थे। गुरुवार की भोर में करीब चार बजे वह घर से निकल गया। गांव के बाहर स्थित मुस्तफा की बाग में उसने आम के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह आम की बाग के रास्ते गुजर रहे लोगों ने पेड़ से लटक रहे शव को देख इसकी जानकारी गांव वालों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया। परिजन शव को लेकर घर पहुंचे और दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीन पुत्री व दो पुत्र बताए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment