.

.

.

.
.

43 साल लंबी सेवा अवधि के बाद सेवानिवृत हुई कुसुमी देवी,परिजनों और शुभेच्छुओं ने दी शुभकामनायें


आजमगढ़ :अजमतगढ़ विकास खंड के छपरा सुल्तानपुर गाँव में बिल्कुल ही अलग नजारा था। मौका था श्रीमती कुसुमी देवी के सेवानिवृत्त के दिन का। आज 31 मार्च 2017 को जूनियर हाई स्कूल छपरा सुल्तानपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुसुमी देवी सेवानिवृत हो रही थी । अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी की विदाई के वक्त गम का माहौल न हो, लेकिन यहाँ नजारा बिल्कुल अलग था। जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई, श्रीमती कुसुमी देवी के घर के लोग स्कूल के गेट पर ही उन्हें गोंद में उठाकर गाड़ी में बिठा दिए और गांव के मंदिर ले गए। वहाँ विधिवत पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मंदिर से लेकर उनके घर तक सबको प्रसाद स्वरुप मिष्ठान वितरण किया गया। गाजे बाजे के संग ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोई शोभा यात्रा जा रही है। घर पहुंचने पर पहले से मौजूद ग्रामवासियों ने श्रीमती कुसुमी देवी के नए जीवन का स्वागत माल्यार्पण करके किया और अग्रिम शुभकामनाएं दीं। विदित हो कि श्रीमती कुसुमी देवी ने 31दिसम्बर 1973 को कन्या प्राथमिक विद्यालय छपरा सुल्तानपुर में सहायक अध्यापक के पद से अपने नौकरी की शुरुआत की थीं। 43 साल 3 माह की लंबी सेवा अवधि के बाद 31मार्च 2017 को सेवानिवृत हुई हैं। उनके पति श्री धर्मदेव सिंह भी इसी विद्यालय से 9 वर्ष पूर्व सेवानिवृत हो चुके हैं। श्रीमती सिंह की चार संतानों में सबसे बड़ी बेटी प्रतिभा सिंह भी बेसिक शिक्षिका हैं। दूसरे नम्बर पर डॉ. बी. डी. सिंह मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज में प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष हैं। तीसरे नम्बर पर जिले के लोकप्रिय शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. डी. सिंह आजमगढ़ में अपनी क्लिनिक चलाते हैं और चौथे नम्बर के डॉ. एम. डी. सिंह गांधी पीजी कॉलेज सीतापुर में बीएड के विभागाध्यक्ष हैं। श्रीमती कुसुमी देवी और उनके पति श्री धर्मदेव सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज को शिक्षा देने में गुजार दिए। शायद यही वजह है कि उनकी सारी संतान उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साथ आज समाज को एक संदेश भी दे रहे हैं कि इरादा यदि पक्का हो तो गांव में रहकर भी मंजिल प्राप्त की जा सकती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment