.

.

.

.
.

पांच मिनट का समय हमें दे, निजी विद्यालय प्रबंधकों के फर्जी कारनामों का सबूत देंगे- विश्वजीत सिंह

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ द्वारा निजी विद्यालय के शोषण के खिलाफ चौथे दिन शुक्रवार को जारी धरने में भी जिले के दर्जनों संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ। शैक्षिक शुल्क अनियमितताओं के विरूद्ध जारी अभियान का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा। क्योंकि शुक्रवार को भी जगह-जगह अभिभावकों द्वारा शिक्षा माफिया के पुतले फूंके गये। धरने को संबोधित करते हुए अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह पालीवाल ने निजी विद्यालयों के प्रबंधकों से एक सवाल किया कि पांच दिन का समय हम देते है हमारे संघ को निजी प्रबंधक फर्जी साबित करें पांच मिनट का समय हमें दे हम प्रबंधकों के फर्जी कारनामों का सबूत देंगे। संगठन के महासचिव गोविन्द दुबे ने कहा कि प्रशासन कानों में तेल डालकर सो रहा है। अभिभावकों की पीड़ा उसे नजर नहीं आ रही है। यदि समय रहते प्रशासन हरकत में नहीं आता है तो आने वाले दिनों में व्यापक जनांदोलन होगा। सहसचिव राकेश मौर्य ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अब आगे डीएम का घेराव किया जायेगा तथा निजी विद्यालय के प्रबंधकों को भी घर से निकलने नहीं दिया जायेगा। अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे ने सभी समर्थित संगठनों से आह्वान किया है कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। इसलिए सभी संगठन व अभिभावक तैयार रहे और सोमवार से आंदोलन का स्वरूप बदल जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि महासंघ की मांगे जायज है, अगर जिला प्रशासन महासंघ की मांगों पर विचार नहीं करता है हम इस आवाज को शासन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार सरकारी विद्यालयों के बच्चों का ड्रेस कोड पूरे प्रदेश में एक समान निर्धारित है उसी प्रकार सभी निजी विद्यालयों के बच्चों का ड्रेस कोड एक समान किया जाना चाहिए। इस मौके पर उप्र कर्मचारी/शिक्षक समन्वय समिति कर्मचारी महासंघ आजमगढ़ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ, भारत रक्षा दल का भी समर्थन प्राप्त हुआ। सभी ने एकमत से राय व्यक्त किया कि अब आंदोलन एक तीक्ष्ण धार देने का व्यक्त आ गया है। इसलिए सभी संगठन अपने पूरी ताकत से जुड़कर आगामी रणनीति में सहयोग करेंगे। आजमगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि यह लड़ाई समस्त अभिभावको ंकी है अतः अधिवक्ता समाज शोषण के विरूद्ध अभिभावक महासंघ की हर लड़ाई को अपनी लड़ाई की तरह लड़ेगा। बार एसोसिएशन मंत्री विनय यादव, रेलवे संघर्ष समिति अध्यक्ष तैय्यब आजमी ने भी अपने अनुभव का आदान-प्रदान किया।
धरने में मुख्य रूप से गौरव पांडेय, अजय राय, राधामोहन गोयल, राजेश गिरी, सीताराम यादव, इन्द्रप्रकाश सिंह मुलायम, चन्द्रधर द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह, चन्दन सिंह, चन्द राय, गिरीश चतुर्वेदी, रमाकांत सिंह, शिक्षक नेता रामबिहारी सिंह, नवीन चतुर्वेदी, सीताराम यादव, सहित महासंघ के सदस्य एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment