.

.

.

.
.

वाहन खरीद की होड़ में उग्र ग्राहकों ने किया प्रदर्शन, शोरूमों पर लगे ताले


आजमगढ़ : अदालत के आदेश के बाद कि 31 मार्च के पश्चात बीएस 3 मॉडल की बाइकों का नया रजिस्ट्रेशन न किया जाय। अचानक बाइक विक्रेताओं ने सभी रेंज की बाइकों की कीमतें घटा दीं जिससे यह 10 से 20 हजार रुपए सस्ती बिकने लगीं तथा इसका दाम कम होते ही एजेंसियों तथा सब डीलरों के यहां खरीदारों की भीड़ उमंड़ पड़ी। जिसके चलते पूरे  जनपद के हरबंशपुर, पहाड़पुर, रानी की सराय, बेलइसा, आराजीबाग, पहाड़पुर  के दो पहिया गाड़ी एजेंसियों पर मानों गाड़ी खरीदने की होड़ लग गयी। सभी  एजेंसीयों पर गाड़ी खरीदने वालों की एकत्रित भीड़  बेकाबू होने लगी ,जिसके चलते ऐजेंसी मालिक अपना शोरूम बन्द कर भागने  लगे।  पीड़ित  ग्राहको का कहना है कि गाडी बुकिंग के नाम पर 1000 रू से लगभग 40000 रू तक जमा करवा लिये गये है परन्तु जब गाड़ी लेने पहुचे तो शोरूम मालिक गाड़ी न दे पाने की लाचारी पर रोने लगें। परन्तु एकत्रित भीड़  पर इन बहानो  का कोई असर नही हुआ और जनता उग्र होती चली गयी और खबर तो यह भी है की शो रूम के मालिकों ने स्थानीय  थाना को आप बीती सुनाते हुये अपनी सुरक्षा का आग्रह करने लगे। पुलिस ने शो रूम पर पहुच कर किसी तरह भीड़  को हटाया और शोरूमों पर ताले लगवा दिये गये ताकी कोई बडी घटना न हो सके। इधर पीड़ित  ग्राहको ने सिधारी थाना पर पहुचें और न्याय कि मांग करेन लगे। पुलिस अधिकारी भी  इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्रवाही करने लगे। पिड़ित ग्राहकों ने थाने के बाहर नारे बाजी करते हुए पत्रक सौपकर व न्याय कि मांग,इसी क्रम में रानी की सराय-सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहनो में मिली दो दिनो तक छूट की खबर पर शुुक्रवार को ग्राहको जहा शो रूमो पर रेला उमड पडा वही दोपहर बाद ही ताला लटक गया और वाहन नही है कहा जाने लगा। कोर्ट के आदेश के बाद गुरूवार को एजेंन्सी ने अपने वाहनो की कीमत को कम कर दिया।यह आफर जब शुक्रवार को आम हुआ तो प्रात:से ही लोग एंजेंसी पर पहुच गये। 12 बजते बजते यह कहा जाने लगा की वाहन नही है। काफी संख्या में लोग मायूस लौटे। छूट का सभी  लाभ  लेना चाहते थे।ये स्थित क्षेत्र के सईदवारा में मारूती,महेन्द्रा आदि शो रूमो में देखने को मिला।अधिकांश लोग जब दो पहिया नही मिली तो चार पहिया लेने के लिए पहुचे लेकिन यहा नाम मात्र ही लोग लाभ पा सकें।और मायूस घरो को लौट पडें। चार पहिया वाहनो में 18 हजार से 30 हजार तक की छूट रही। 




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment