.

.

.

.
.

नगरपालिका को नहीं है स्वच्छता से कोई मतलब , कूड़ा जला कर जमीन के साथ वायु भी हो रही प्रदूषित

आजमगढ़ : एक तरफ जहां देश और प्रदेश की सरकारें स्वच्छता के प्रति अधिकारियों को शपथ दिला रही है और लोगों विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रही है वही आजमगढ शहर में अधिकारियों को प्रदेश सरकार का  स्वच्छता कार्यक्रम रास नही आ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है आजमगढ  नगर के बीचो बीच कूड़ा गिरा और उसमें लगने वाली आग  के उठते हुए धुंऐ के गुबार से आपका सामना होगा। सब कुछ जानते हुए भी जिले का प्रशासन आंखे मूदे हुए है और लोग प्रदूषण से परेशान है । आजमगढ  नगर के बीचो बीच स्थित तमसा नदी के किनारे बने प्राइवेट बस स्टेशन के पास नगर पालिका परिषद आजमगढ पूरे शहर का कूड़ा नदियों के किनारे डालती है । कूडा डालने के बाद पालिका के कर्मचारी उन कूड़ो में आग लगा देते है जिससे कूड़ो का यह धूएं का गुबार 24 घंटे उठता रहता है जिससे इस रोड पर चलना दूभर हो गया है वहीँ आस पास की आबादी भी काफी परेशान रहती है । एक तरफ जहाँ जहरीला धुआ पूरे नगर क्षेत्र में फैल कर शहर की आबो हवा को खराब करता है वहीँ नदी के किनारो को भी पाट कर प्रदूषित किया जा रहा है । इसके लिए कई बार सामाजिक संगठनो ने आवाज उठाई लेकिन आज तक न तो पालिका प्रशासन के कानो पर जूं रेगा और न ही प्रशासन ने कूडा निस्तारित किये जाने की कोई नीति बनायी। जिससे अब लोग काफी परेशान है और लोगों में आक्रोश भी व्यप्त है।  वही नगर पालिका परिषद के अधीशासी अभियन्ता भी मानते है यह एक बड़ा अपराध है लेकिन उनकी मजबूरी यह है कि आज तक किसी भी सरकार में नगर के कूड़ा निस्तारण की कोई जगह निर्धारित ही नही किया गया है ,जिससे पालिका का पूरा कूड़ा शहर के विभिन्न स्थानो पर जहां तहां गिरा दिया जाता है। पालिका का भी मानना है कि अगर कही कूड़ा निस्तारित करने की जगह मिल जाती है तो वह उसे खरीदने के लिए तैयार है पैसो की जो भी कमी होगी उसके लिए शासन को प्रप्रोजल भेजा जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment