अमिलो/आजमगढ़। विकास खण्ड सठियाव के गुजरपार गाव के कोटेदार पर कार्डधारको को राशन न बाटने व अन्त्योदय कार्डधारको से निर्धारित मूल्य से अधिक लेने तथा राशन उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सदर ने बुधवार को गांव पहुंच कर जांच की। जांच मे कोटेदार की कार्यप्रणाली में अनियमितता पाये की पूर्ति निरीक्षक ने आशंका व्यक्त की है। सठियाव ब्लाक के गुजरपार गाँव के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर सहित पूर्ति निरीक्षक से लिखित करते हुए कहा था कि ग्रामसभा मे पात्र गृहस्थी का कुल कार्ड 839 है और इसकी यूनिट 4047 है। कोटेदार का प्रतिमाह 4460 का यूनिट का राशन का मिलता है। जो कार्ड से 413 यूनिट अधिक का राशन अधिक लेता है। जबकि कोटेदार द्वारा मात्र 528 कार्ड पर ही उपभोक्ताओं मे बाटा जाता है। जिसकी यूनिट 2200 के आसपास होता है शेष खूले बाजार राशन बेच दिया जाता और उपभोक्ताओ को राशन के लिए दौडाया जाता है। और कहा जाता कि हमारे पास जितनी की सूची है उसी हिसाब से राशन दिया जाता है। उन्होने यह भी आरोप लगाया था कि चीनी मिट्टी का तेल महिने मे एक दिन कही बाटा जाता है और दूसरे जाने पर कोटेदार द्वारा यह जाता है कि सामान खत्म हो गया। कुछ कहने धमकी भी दी जाती है और अन्त्योदयकार्ड धारको को भी मूल्यो से अधिक बसूला जाता है कि शिकायत ग्रामीण जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी सदर सहित सम्बन्धित अधिकिरियो को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जाचं की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी सदर अभय कुमार मिश्र ने पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी को जांच सौपी। जिस पर बुधवार को गाँव पहुचकर ग्रामीणो के बीच कोटेदार से पूछताछ की। इस सम्बन्ध पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने बताया कि ग्रामीणो की शिकायत पर जांच की गयी है। इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंपा दिया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment