आजमगढ़। स्कूलों के पास छात्राओं के साथ होने वाली छेड़खानी घटनाओं को लेकर सूबे की नई सरकार काफी गम्भीर है। एंटी रोमियो टीम का गठन अभी तक पूरा न हो लेकिन स्कूलों व कालेजों के पास महिला पुलिस सहित अन्य थानों की पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। फिलहाल पुलिस का ध्यान इस समय पूरी तरह शहर व कस्बों पर केंद्रित है। एंटी रोमियो टीम का गठन होने के बाद कार्रवाई में और तेजी हो जाएगी। उधर बुधवार को महिला थानाध्यक्ष सरिता स्ािंह ने शहर के एसकेपी इंटर कालेज और डीएवी कालेज के समीप संदिग्ध रूप से घूम रहे डेढ़ दर्जन मजनुओं को दबोच लिया। पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। विशेष तौर पर स्कूल.कालजों के पास छात्राओं के अलावा महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नई सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। सरकार के निर्देश पर एडीजी जावीद अहमद ने सभी एसएसपी और एसपी को इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देश के क्रम में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय हो गई है। स्कूल.कालेज के अलावा कोचिग सेंटर और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। संदिग्ध मजनुओं पर सतर्क निगाह रखी जा रही है। शासन से निर्देश आते ही एंटी रोमियो टीम का गठन होने के बाद कार्रवाई सख्त हो जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment