आजमगढ़। शहर में लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन व नगर पालिका के बुल्डोजर ने कहर बरपाया। शहर के नाले नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दर्जनों क्षेत्रों में टीम ने जमकर अभियान चलाया। प्रशासन द्वारा एनोउंस करने के बाद इस अभियान से पहले ही लोग अपने.अपने दुकानों से ज्यादा हुए अतिक्रमण को उजाड़ने लगे। यही नहीं सड़क पर ठेला रखकर जाम का प्रमुख कारण बने लोगों में अफरा.तफरी रही। वह अपनी.अपनी दुकान इधर.उधर लेकर भागते रहे। मंगलवार को एसडीएम सदर अभय मिश्रा व कोतवाल शिशिर त्रिवेदी के नेतृत्व में कोतवाली से लेकर चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी वजह से सैकड़ों दुकानदारों की रोजी रोटी छीन गई। यही नहीं फुटपाथ पर दुकान करने वाले लोग इधर.उधर घूम रहे थे। महिला अस्पताल से लेकर पूरी तरह से पटरियां साफ हो गई हैं। इसकी वजह से जाम नहीं लग रहा है लेकिन फुटपाथ पर गरीब तबके के लोग ही रोजी रोटी के जुगाड़ में दुकानें लगाए थे। बुधवार को ही जिला अस्पताल, नरौली,चौक,कालीनगंज, नपा चौराहा, कलेक्ट्रेट में टीएसआई के नेतृत्व वाली टीम बुल्डोजर के साथ निकल पड़ी। कई जगहों से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अलावा नाले पर अतिक्रमण करने वालों को पूरी तरह से हटा दिया गया। इस दौरान यातायात पुलिस लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सचेत कर रही थी। कुल मिलाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूरा क्षेत्र खाली.खाली दिख रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment