आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी के संयोजक मिथिलेश चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर जनपद के प्राचीन तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है। श्री चौरसिया ने बताया कि जनपद में महर्षि दुर्वासा ऋषि ,गुरू द्रोणाचार्य आदि की तप स्थली है। आंवक में अवन्तिकापुरी, पल्हना में पल्हमेश्वरी धाम, महराजगंज में भंरवनाथ निजामबाद में माता शीतला देवी एवं गुरूनानक देव चरकपादुका आदि तीर्थ स्थल है जहां हजारों भक्त और श्रद्धालु दर्शनार्थ आते है इस तीर्थ स्थलों का विकास कर पर्यटन स्थल बनाया जाना चाहिए जिसमें जनपद के विकास में वृद्धि हो सके और लोगों को रोजगार भी मिलें। इस मौके पर मोनू विश्वकर्मा,अमित राज सोनकर,सन्नीराय , पवन प्रिंस,सतीश पासवान, मनीष चौधरी विशाल सिंह,विशाल वर्मा,राशन सिंह आदि हि.यु.वा.के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment