.

देवगांव: छिनैती की नीयत से बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली, हो गयी मौत, धड़पकड़ में जुटी पुलिस

देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गाँव में मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने देशी शराब की दुकान पर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात के बाद बदमाशो ने दुकान से 15000 रुपया लूट ले गए। देवगांव कोतवाली के चिरकिहिट निवासी गजराज राम ्र65 पुत्र स्व. रघु राम के घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर देशी शराब की दुकान है। गजराज का पुत्र सभाजीत उस दुकान में सेल्समैन का काम करता था।। मंगलवार की रात शराब की दुकान पर ग्राहकों को शराब बेचकर सभाजीत खाली ही हुआ था कि तीन बदमाश मोटर साइकिल से आए और एक मोटरसाईकिल पर बैठा रहा तथा दो शराब की दुकान में घुसे और सेल्स मैन सभाजीत से पैसा छीनने लगे जिस पर सेल्स मैन चिल्लाया और आवाज सुनकर उसके पिता गजराज दौड़ पडे। बदमाशों  अपने को घिरा समझकर गजराज पर गोली चला दी जो उसके जबड़े मे लगी और वह लहु लुहान होकर गिर पड़ा इसके बाद बदमाशो ने सभाजीत को असलहा सटाकर 15 हजार रुपया छीन कर मुड़हर की तरफ भागे। गजराज देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकिहिट गांव का ही निवासी था और देशी शराब की दुकान के बगल में अंडा बेचता था। जबकि उसका पुत्र सभाजीत पिता के साथ रहकर देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम वर्षों से करता था। गजराज के 3 पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिसमें बड़ा पुत्र इंद्रजीत और सबसे छोटा पुत्र रामजीत दिल्ली किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दो पुत्रियाँ सरिता और रिंकू की शादी हो चुकी है । पत्नी चनौता की मृत्यु वर्षों पहले बीमारी से हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि गजराज एक निहायत ही शरीफ आदमी था और अंडा बेचकर ही जीवन यापन करता था । सेल्समैन से बदमाशों द्वारा 15000 रुपए की छिनैती से लोगों को आशंका है कि बदमाश छिनैती के ही उद्देश्य से आए थे और गजराज के उलझ जाने की वजह से और अपने को फंसता देख बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक गजराज के पुत्र सभाजीत ने एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कायम करवाया है। देवगांव पुलिस ने मुकदमा कायम कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल देवगांव मुनीश चौहान ने बताया की बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment