.

पुलिस के हत्थे चढ़े चार अभियुक्त ,भेजा गया जेल

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे वांछित की धरपकड़ आहियां  के तहत बुधवार को पुलिस ने निम्न कार्रवाई किया। रौनापार थाने का मु.अ.स.:- 123/16 धारा 147/148/452/323/504/506/316• भा .द.वि. व 3(10) एसी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गण परमहंस यादव पु़त्र स्व. समरजीत यादव व अवधेश यादव पुत्र विजयराज यादव, निवासी-पुरावल नारायणपुर थाना-रौनापार को पुरावाल नारायणपुर से थानाध्यक्ष रौनापार सुरेश चन्द्र मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में निजामाबाद थाने का मु.अ.स.:- 87/17 धारा 435/352 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्त सतिराम पुत्र राजाराम, निवासी-जमीनवारी थाना-निजामाबाद को जमीनवारी से उपनिरीक्षक अंजनी सिंह मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में अतरौलिया थाने का मु.अ.स.:- 260/16 धारा 307/504/506/323/325 भादवि  से सम्बन्धित अभीयुक्त विनोद मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी-परसुपर थाना-जहानागंज को उपनिरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment