आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे वांछित की धरपकड़ आहियां के तहत बुधवार को पुलिस ने निम्न कार्रवाई किया। रौनापार थाने का मु.अ.स.:- 123/16 धारा 147/148/452/323/504/506/316• भा .द.वि. व 3(10) एसी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गण परमहंस यादव पु़त्र स्व. समरजीत यादव व अवधेश यादव पुत्र विजयराज यादव, निवासी-पुरावल नारायणपुर थाना-रौनापार को पुरावाल नारायणपुर से थानाध्यक्ष रौनापार सुरेश चन्द्र मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में निजामाबाद थाने का मु.अ.स.:- 87/17 धारा 435/352 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्त सतिराम पुत्र राजाराम, निवासी-जमीनवारी थाना-निजामाबाद को जमीनवारी से उपनिरीक्षक अंजनी सिंह मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया। इसी क्रम में अतरौलिया थाने का मु.अ.स.:- 260/16 धारा 307/504/506/323/325 भादवि से सम्बन्धित अभीयुक्त विनोद मिश्रा पुत्र रामसमुझ मिश्रा, निवासी-परसुपर थाना-जहानागंज को उपनिरीक्षक जहानागंज मय हमराह द्वारा गिरफ्तार कर चालान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment